Government Job in Up 2025: 10000 पद प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में भरे जाएंगे,बड़ी खुशी खबर, B.ed भी होगा मान्य

Government Job in Up 2025: यूपी में युवाओं के लिए खुशखबरी अब आप भी बन सकते हैं शिक्षक दरअसल यूपी सरकार 10000 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है जो कि युवाओं के लिए नौकरी का एक अच्छा अवसर देने जा रही है. माध्यमिक विद्यालय में होगी शिक्षकों की नियुक्ति जिससे लोगों को मिलेगा रोजगार.

सहायक अध्यापक के लिए प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता का लगभग 10000 पदों पर भर्ती होने वाला है. आपको बता दे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावाली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है प्रदेश कैबिनेट के बाई सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश के तरफ से. इस भर्ती के जरिए इन पदों पर भर्ती के लिए जो भी पात्रता है उसमे समकक्ष शब्दो को हटा देने का निर्देश दिया है.

Read also:https://coreyojana.in/pm-kisan-yojana-2025/

जो भी माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय है उनमें सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की जा रही है.इसमें जो सहायक अध्यापक से जुड़ी विषय में स्नातक B.Ed या समकक्ष पात्रता अर्हता थीं. इस मामले सें जुड़ी कई मामला ऐसे है जिसे पिछले दिनों मे न्यायालय के पास लेकर गया है और समकक्ष सें जुड़ी जो भी पात्रता है उसक लेकर चुनौती दी गई .इसी कारण सें भर्ती काफी प्रभावित थीं माध्यमिक विधालय में.

Government Job in Up 2025:कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को सहमति

माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था लोक सेवा आयोग के द्वारा उन्होंने निवेदन किया की समकक्ष योग्यता अच्छे सें परिभाषित करें. इसी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ सें उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा छठवें संशोधन नियमावली व उप्र विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा दूसरे संसोधन नियमावली 2024 के प्रख्यापन का प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजनें की कोशिश की. मुख्य सचिव दीपक कुमार जो की माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव हैं. उन्होंन बताया की इस प्रस्ताव पे कैबिनेट के तरफ सें अभी तक कोई सहमति नहीं आई हैं.

हटाया गया समकक्ष शब्द

इस नियमावली में सुधार लाने के लिए जो भी विवाद हैं उनको देख कर विभाग ने ये फ़ैसला किया है की दोनों पदों की जो पात्रता में जो समकक्ष शब्द हैं उसको हटाकर, जो भी सबंधितविषय में स्नातक/परास्नातक वो नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई)द्वारा प्राप्त संस्थान सें बीएड की डिग्री को तय किया हैं. शिक्षकों के लिए काफी बड़ा मौका मिक रहा हैं. इस नियमावली में संशोधन तो होगा ही साथ ही साथ लगभग 10 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का भी अवसर मिलेगा. विभाग अपने तरफ सें जल्द ही इस भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को संशोधित अधियाचन भेजेंगे.

Leave a Comment