
Jharkhand Home Guard Bharti : यदि आप भी झारखंड में होमगार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो होमगार्ड बहाली को लेकर झारखंड सरकार की ओर से बहुत बड़ी अपडेट निकाली गई है जी हां झारखंड होमगार्ड बहाली में दौड़ने के दौरान कोई युवाओं की मौत हो गई थी और राज्य सरकार ने इसको लेकर नियमावली में संशोधन करने का निर्णय लिया है
नई नियमावली में दौड़ की दूरी तथा समय कम कर दिया जाएगा जिससे सभी युवाओं को कम समय में कम दूरी तय करनी पड़ेगी एवं इसके साथ ही नियमावली उत्पाद सिपाही के साथ-साथ पुलिस जवान होमगार्ड जवान एवं कक्षपाल की बहाली में भी लागू हो जाएगी.
Jharkhand Home Guard Bharti Update 👇
झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान बहुत सारे युवाओं की मौत हो गई थी और इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसके लिए इस भर्ती के नियमावली में संशोधन करने जा रही है अब कोई प्रकार की पुलिस से संबंधित बहालियों में भी यह नियमावली काम आने वाली है जी हां अब इस नियमावली में काफी बड़ी अपडेट निकाली गई है जिसे आपको जानना बहुत ज्यादा जरूरी है.
दौड़ने का दूरी एवं समय में होगी परिवर्तन
झारखंड उत्पाद सिपाही के साथ-साथ होमगार्ड जवान कक्षा पाल एवं पुलिस जवान भर्ती तमाम नियुक्तियों के लिए एक ही नियमावली अब काम आने वाली है जिसे कार्मिक विभाग तैयार करने में लगी हुई है कार्मिक विभाग के सूत्रों के आधार पर नई नियमावली में दौड़ हेतु निर्धारित समय एवं दूरी को कम किया जा सकता है, इससे होगा यह की सभी युवाओं को कम समय में ही पहले से कम दूरी को तय करना पड़ेगा
होमगार्ड का क्या है कार्य?
यदि आप होमगार्ड का नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जाना ज्यादा जरूरी है कि आखिर होमगार्ड का क्या कार्य होता है होमगार्ड को कहां-कहां ड्यूटी मिलता है, इसे जानने के लिए निम्नलिखित को ध्यानपूर्वक पढ़े – 👇
- सुरक्षा ड्यूटी- झारखंड होमगार्ड महत्वपूर्ण स्थानो जैसे कि सरकारी भवन अस्पतालों स्कूल इत्यादि आदि की सुरक्षा की जगह में तैनात रहता है
- कानून व्यवस्था बनाए रखना– होमगार्ड पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करती है.
- यातायात प्रबंधन– झारखंड होमगार्ड यातायात प्रबंधन में भी सहायता करता है जैसे की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित करना जैसे ट्रैफिक पुलिस का कार्य होता है.
- आपदा जैसी प्रबंधन– होमगार्ड का जवान आपदा प्रबंधन में भी लोगों का मदद करता है जैसे की बाढ़ आज भूकंप सुनामी इत्यादि के दौरान होमगार्ड जवान लोगों को बचाता है.
- सामुदायिक सेवा– होमगार्ड सामुदायिक सेवा में भी शामिल होता है जैसे कि स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर इत्यादि का आयोजन करना
झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर होगा संशोधन
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही पुलिस जवान की बहाली से संबंधित नियमावली को संशोधित किया जा रहा है इससे पहले उत्पाद सिपाही में बहाली के लिए एक घंटा में 10 किलोमीटर दौड़ने की नियम बनाई गई थी जिसे संशोधन करके काम किया जाएगा
इसे भी पढ़े :- Bijli Vibhag Vacancy : बिजली विभाग में 2573 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन!
यानी कि पहले उत्पाद सिपाही में बहाली के लिए 1 घंटा में 10 किलोमीटर दौड़ने की शर्त रखी गई थी अब गर्मियों में आयोजित दौड़ के क्रम में कोई युवा दौड़ते हुए जान गवां बैठे इसे देखते हुए अब इस पर संशोधित करने वाला है
जानिए झारखंड होमगार्ड भर्ती के दौरान कितने अभिर्थियों की हुई थी मौत?
झारखंड में होमगार्ड भर्ती परीक्षा के फिजिकल दौड़ के दौरान प्रतियोगिता में कुल 11अभिर्थियों की मौत हो गई थी इसके पश्चात बवाल मच गया था और नेताओं ने भी हेमंत सरकार को घेर लिया था और इस समय फिजिकल परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा था और इसके पश्चात सवाल भी उठने लगे थे कि आखिर इतनी कड़ी धूप में क्यों दौड़ी गया?
इसे भी जाने :- Jharkhand Weather Update: झारखंड के कोई जिलों में छाया रहा कोहरा,जाने अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
2 thoughts on “Jharkhand Home Guard Bharti : झारखंड होमगार्ड बहाली को लेकर आई खुशखबरी, मिली बड़ी राहत!”