Pm kisan Yojana 2025:पीएम किसान योजना जो कि भारत सरकार के तरफ से चलाया गया है यह योजना उन किसानों के लिए काफी अच्छा है जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे है और निम्न वर्ग से भी आते हो।यह योजना को केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू किया था जिसका मकसद था देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक तौर पे मदद की जाए उन्हें सहायता राशि देकर। वर्तमान समय में इस योजना का फायदा लगभग 9.5 करोड़ किसान परिवार उठा रहे है।

आपको बता दें कि 19वीं किस्त की सहायता राशि फरवरी 2025 तक आने की उम्मीद की जा रही है जिसमें जो भी पात्र किसान होंगे उनके खातों में 2,000 की राशि भेज दी जाएगी।
Pm kisan Yojana 2025:
19वीं किस्त का instalment Details
Pm kisan Yojana का जरूरी तारीख
- संभावित जारी होने की तिथि :फरवरी 2025
- अगला किस्त कब आ सकता है: 2025,जून तक
- पिछला किस्त कब आया था : 5 अक्टूबर 2024
Read also :Mukhymantri Free Laptop Yojana 2025
पात्रता मानदंड
Pm kisan Yojana में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी शर्ते है
1) आवेदक भारत का नागरिक हो
2) 2 हेक्टेयर का कृषि जमीन हो
3) आयकर दाता नहीं हो
4)सरकारी कर्मचारी न हो
5)किसान परिवार पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन की प्रक्रियाएं
पंजीकरण के स्टेप्स
1)सबसे पहले pm kisan portal par जाए
Click herehttps://pmkisan.gov.in/
2) न्यू किसान पंजीकरण का ऑप्शन चुने।
3) जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
4) E-kyc प्रोसेस पूरा करो।
5) आवेदन जमा कीजिए।
कुछ सलाह जो कि महत्वपूर्ण है आपके लिए।
1)E-kyc जरूर अपडेट रखें।
2)बैंक खाता आधार से जरूर जोड़े
3) नियमित तौर पे पोर्टल चेक करें।
4) पंजीकरण की वैधता को अवश्य जांच ले।
निष्कर्ष : – दोस्तों आज के इस लेख में मैने आपको pm kisan yojna के बारे में बताया है ।ये योजना हमारे मोदी जी ने निकाला जो कि देश के प्रधानमंत्री है ।इस योजना के तहत उन किसानों की मदद की जाएगी जो किसान काफी गरीबी रेखा और निम्न वर्ग से आते है ।किसान को इस योजना के जरिए 2000 की राशि हर महीना दी जाती है।ये योजना लाने का मकसद गरीब किसान परिवार को आगे करने का है ताकि इस राशि से उन्हें फायदा पहुंचे।ये योजना का लाभ वही किसान लाभार्थी ले सकते है जो भारत का नागरिक हो साथ ही साथ सरकारी कर्मचारी न हो । ये योजना का फायदा लेने के लिए आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए।उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ ये लेख आपको अच्छे से समझ में आया होगा । न्यू -न्यू अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना की जानकारी आपको सही समय में मिले । धन्यवाद!