Ration Card Split Online 2025: राशन कार्ड से अपने परिवारों का राशन कार्ड कैसे अलग करें? घर बैठे पूरी प्रक्रिया

Ration Card Split Online 2025:क्या आप सभी बिहार के निवासी हैं और पूरे परिवार से अपने राशन कार्ड से अपने परिवार का अलग राशन कार्ड करवाना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो आप सही जगह आए हैं और आपके लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण है. Ration Card Split Online के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा बस आप धैर्य रखकर पूरा लेख को देखें. साथ ही इससे जुड़ी जो भी जरुरी दस्तावेज है और जो भी आवेदन प्रक्रिया है उनको पूरी तरह से बताया जाएगा इसलिए इस लेख को आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.

Ration Card Split Online 2025 का उद्देश्य

जब संयुक्त परिवार अलग हो जाते हैं तो कई परिवारों को अपने हिस्से का राशन कार्ड बनवाना जरूरी होता है, अब बिहार सरकार की तरफ से इसे इतना आसान कर दिया गया है कि आप घर बैठे अपने परिवार का राशन कार्ड अलग करवा सकते हैं इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया की सुविधा कर दी है जो काफी आसान तरीका है आप जल्द कर ले.

Ration Card Split Online 2025 के लिए पात्रता

अगर आप भी अपने परिवार का राशन कार्ड अलग करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी पात्रता है जिनका पूरा करना आपके लिए जरूरी है👇 जो कि नीचे दिया गया है

  • आपको बिहार का मूल निवासी होना जरूरी है
  • आवेदन करने वाले के पास कोई भी व्यक्तिगत राशन कार्ड नहीं होना चाहिए
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी का लाभ न ले रहा हो
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए

Read also :- Peon Vacancy 2025: चपरासी भर्ती की नियुक्ति 10th पास लोगो के लिए, आवेदन करे

ऊपर दिए गए जो भी पात्रता है अगर आप पूरा करते हैं तो आप आराम से आवेदन कर सकते हैं

Ration Card Split Online 2025

आवश्यक दस्तावेज़

राशन कार्ड अलग करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जिनका आपके पास होना जरुरी है जो निचे बताया गया 👇है

1) परिवार के मुखिया का आधार कार्ड होना चाहिए

2) परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड जरूरी है

3) मूल निवास प्रमाण पत्र लगेगा

4) जाति प्रमाण पत्र लगेगा

5) बैंक खाता पासबुक भी जरूरी होगा

6) परिवार का एक संयुक्त फोटो रहना जरूरी है

7) दिव्यंका प्रमाण पत्र लगेगा(यदि लागु हो )

इन सभी दस्तावेज को आपको स्कैन कर लेना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड कर दीजिएगा

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Step 1: नया पंजीकरण करें

  • सबसे पहले बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जो ऑफिसियल वेबसाइर है उस पर जाए
  • Click here
  • होमपेज Apply for Online RC का ऑप्शन चुने
  • न्यू पंजीकरण के लिए
  • New user?Sign up for MeriPehchaan पे क्लिक कीजिए
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को आपको ध्यान सें भरना है
  • सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
  • अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिन्हे आपको सुरक्षित रखना है

Step 2: पोर्टल में लॉगिन करें

रजिस्ट्रेशन जैसे आप कंप्लीट कर लीजिएगा वैसे पोर्टल पर अपने आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन हो जाएगा

2)डैशबोर्ड पे Ration Card Split के ऑप्शन पे क्लिक कीजिए

3)अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

Step 3: आवेदन फॉर्म भरें

1)आवेदन फॉर्म मे अपनी जो भी व्यक्तिगत जानकारी है उसे भरे

2)परिवार के सभी सदस्यों का जो भी विवरण है उसे दर्ज़ कीजिए

3)जो भी दस्तावेज जो मांगे गए है उन्हें स्कैन कर अपलोड करें.

4)सभी स्टेप्स को जाँच ले फिर उसके बाद फाइनल सबमिट पे क्लिक करें.

Step 4:आवेदन रसीद प्राप्त करें

1)आवेदन जमा हो जाने के बाद आपको एक रशीद प्राप्त होगा

2)इस रशीद का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले.

Ration Card Split Online 2025 के लाभ

1)ऑनलाइन प्रक्रिया सें धन और समय दोनों की बचत होता है

2)घर बैठे आवेदन करने का सुविधा मिलेगा

3)मुफ्त सेवा उपलब्ध है

4)पारदर्शिता और त्वरित प्रोसेस है

निष्कर्ष : – उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ ये लेख (Ration Card Split Online 2025) आपको अच्छे से समझ में आया होगा । न्यू -न्यू अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना की जानकारी आपको सही समय में मिले । धन्यवाद

1 thought on “Ration Card Split Online 2025: राशन कार्ड से अपने परिवारों का राशन कार्ड कैसे अलग करें? घर बैठे पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment