School Holidays Republic 2025 : क्या सभी स्कूल कॉलेज 26 जानवरी को बंद रहेंगे? जानिए सरकारी दफ़्तर और School Holidays का अपडेट

School Holidays Republic 2025 : जैसा कि आप सभी जानते हैं की 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. यह दिन भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की स्थिरता को मजबूत रखने का प्रतीक है. हर साल आज के दिन को पूरे देश में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

School Holidays Republic 2025

क्या इस बार रविवार को स्कूल खुले रहेंगे?

इस साल गणतंत्र दिवस रविवार को होने जा रहा है जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की रविवार को स्कूल बंद रहता है लेकिन इस अवसर पर स्कूल तो खुलेंगे लेकिन पढ़ाई किसी भी स्कूल में नहीं होगी बल्कि कल्चरल प्रोग्राम रिपब्लिक डे के दिन होने वाला है. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इस दिन खुला रखने का आदेश दिया है

Read also :https://coreyojana.in/ssc-gd-application-status-2025/

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को क्या सिखाया जाएगा?

1)गणतंत्र दिवस पर सभी स्कूल में तिरंगा फहराया जाएगा

2) संस्कृति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे

3) कार्यकर्मो क़े तहत सभी बच्चों को सविधान का मतहपूर्णता क़े बारे मे और गणतंत्र दिवस क़े इतिहास क़े बारे बताया जाएगा.

4)बच्चों क़े भीतर देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों क़े प्रति सम्मान की भावना

क्या सरकारी और प्राइवेट कार्यालय भी रहेंगे खुले?

26 जनवरी का देश भर के स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे,लेकिन जो सरकारी और प्राइवेट कार्यालय को बंद रखने का आदेश दिया है. यह दिन को राष्ट्रीय अवकाश कहते है, इसलिए आप सभी लोगो को बता दूँ की दफ़्तरो और बैंक मे काम नहीं हो पाएंगे इस दिन.

गणतंत्र दिवस पर बच्चों की भागीदारी क्यों जरूरी है?

इस मौके मे बच्चों को देश का इतिहास और सविधान का इम्पोर्टेन्ट के बारे मे बताने का प्रयास किया जाता है. साथ ही इन आयोजन के तहत बच्चों को सिखाया जाता है की हमारा लोकतंत्र कैसे काम करता है और सविधान हमारे अधिकारों का रक्षा कैसे करता है

क्या होगा 26 जनवरी के कार्यक्रमों की रूपरेखा

हर स्कूलों मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा.

2)शिक्षकों और बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत को सुनाया जाएगा

3)भाषण, नाटक और नृत्य जैसे कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा.

4)सविधान के जरुरी पहलुओं और नागरिक के जो भी अधिकार और कर्तव्य पर चर्चा करना.

Leave a Comment