Board Exam News: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर,कोई नहीं होगा फेल

Board Exam News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियां को बढ़ाने एवं असफलता के दर को कम करने हेतु एक बड़ी पहल किया है बोर्ड ने घोषणा करते हुए यह कहा है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा में यदि कोई छात्र विज्ञान सामाजिक विज्ञान या गणित जैसे मुख्य विषयों में से किसी एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे उसे विषय को छठे अतिरिक्त स्किल विषय से बदला जाएगा

इस पहल का मुख्य लक्ष्य छात्रों को उनके कमजोरी विषयों में असफलता से बचने के साथ-साथ स्किल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है और बोर्ड ने यह भी तय किया है कि 9वी एवं दसवीं कक्षा के लिए 22 कौशल विषय शामिल किए जाएंगे जो छात्रों को पारंपरिक पढ़ाई हेतु व्यस्यायिक एवं तकनीकी कौशल में दक्षता प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका देता है जैसा कि रिटेल, सूचना प्रौद्योगिकी, आटोमोटिव, सुरक्षा, वित्तीय बाजार पर्यटन,ब्यूटी एंड वैलनेस तथा कृषि जैसी विषय शामिल है.

स्कोरिंग का उदाहरण:-

  • विषय 1:- भाषा 1:- अधिकतम अंक 100
  • विषय 2:- भाषा 2:- अधिकतम अंक 100
  • विषय 3:- गणित :- अधिकतम अंक 100
  • विषय 4:- विज्ञान:- अधिकतम अंक 100
  • विषय 5:- समाजिक विज्ञान:- अधिकतम अंक 100
  • विषय 6:- स्कील भाषा :- अधिकतम अंक 100:- नोट यह एक अतिरिक्त छठा विषय है

इसे भी पढ़े :- Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: 10वीं पास हो तो जल्दी करो आवेदन, आखिरी तिथि

यदि कोई छात्र और छात्र सामाजिक विज्ञान में असफल हो जाता है तो इसके लिए विषय का स्कोर उसके कुल स्कोर में शामिल कर लिया जाएगा और सीबीएसई ने यह कहा है कि छात्रों का प्रदर्शन बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर अंकित किया जाएगा और इसका अर्थ यह है कि यदि कोई छात्र विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान जैसी तीन अनिवार्य विषयों में किसी भी प्रकार से असफल हो जाता है तो इसके लिए विषय छठे अतिरिक्त विषय को स्कोर में शामिल कर उसके प्रतिशत की गणना भी किए जाएंगे.

इसे भी जाने :- JAC Board: अब मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए होगा मॉडल टेस्ट पेपर

3 thoughts on “Board Exam News: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर,कोई नहीं होगा फेल”

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons